जब टीचर ने पूछा सवाल, तो गोलू ने दिया ये मजेदार जवाब, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
सीटू- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
मीटू- एक दुकान खोली थी, लेकिन अब जेल में है.
सीटू- ओह! पर ऐसा क्यों?
मीटू- भाई ने दुकान हथोड़े से खोली थी...
सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया.
सिपाही- साहब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी. क्योंकि आदमी पोंछा किए फर्श पर चढ़ गया था.
थानेदार- अच्छा, तो औरत को गिरफ्तार कर लिया?
सिपाही- नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है...
एक दिन पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई.
पति- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा बड़ा हुआ है.
पत्नी- आश्चर्य से, कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई...
कोयल और कौवा आपस में बातचीत कर रहे थे.
कोयल- भाई, तुमने अब तक शादी क्यों नहीं की?कौवा- बहन! बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?
पूनम अपनी सहेली मीना से- क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है?
मीना- हां, 5 हजार रुपये की है.
पूनम- अरे वाह...यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है? मीना- हां, पूरे 2 लाख रुपये की है.
पूनम- क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली
मीना- नहीं, मैंने पति ही बदल लिया.
टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली___चली.
गोलू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली.
टीचर- देखो गोलू, मुझसे मजाक अच्छी बात नहीं है.
गोलू- मैम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया.वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली चलना तो दूर, उठ भी नहीं पाएगी...
विदाई के समय दूल्हे से दुल्हन बोली...दुल्हन- आज मेरे घर वाले आपकी वजह से रो रहे हैं.दूल्हा- अरे पगली ये तो रिवाज है.दुल्हन- नहीं, अब देखना मैं तुम्हें जिंदगी भर रुलाऊंगी...