भिखारी क्यों हुआ उदास? वजह जानकर हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप
एक भिखारी- अरे देखो, किसी ने मेरी साइकिल चुरा ली और अपनी बाइक यहां छोड़ गया.दूसरा भिखारी- तू तो सच में लुट गया, ये तो पेट्रोल से चलती है...
गप्पू ने बड़े प्यार से शादीशुदा आदमी से पूछा-रात को ऑनलाइन कब आते हो?
दर्द की दीवारें हिल गई जब उसने कहा-बर्तन धोने के बाद...
छोटू पार्टी से रात को देर से घर गया.
अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा- बीवी ने कुछ कहा तो नहीं?
छोटू-न न, कुछ खास नहीं…
ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे…
गर्लफ्रेंड - मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है...!
ब्वॉयफ्रेंड - कर दी ना छोटी बात, पगली ये ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स लेकर आ...
चिंटू- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
पिंटू- एक दुकान खोली थी,
पर अब जेल में है!
चिंटू- क्यों?
पिंटू-ताला तोड़कर खोली थी...
बीवी सुबह-सुबह उठकर सीधे मेकअपकरने लगी, पति की आंख खुली.पति- पागल हो गई हो जो सुबह सुबहमेकअप कर रही हो.पत्नी- चुप रहो, मैंने अपने फोन पर चेहरादेखकर खुलने वाला लॉक लगाया था...
पत्नी- अर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे ?”पति- “मैं अखबार मेंइश्तिहार दूंगा.”पत्नी- तुम कितने अच्छे हो,क्या लिखोगे ?पति- जिसे मिले उसकी..