24 October 2023

कुंवारे और शादीशुदा में क्या है अंतर? जानकर हंस पड़ेंगे आप

कुंवारे लोग Wi-Fi  देखकर शांत हो जाते हैं  और शादीशुदा लोग Wife Eye..

सोनू- समोसे को खोलकर अंदर का मसाला खा रहा था
मंजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
सोनू- अरे मैं बीमार हूं न.. इसलिए डॉक्टर ने मुझे बाहर की चीज खाने से मना किया है.

पत्नी- कल हमारी एनिवर्सरी हैं, आपको क्या Gift दूं?
पति- Gift रहने दे... बस इज्ज़त किया कर और तमीज़ से बात कर लिया कर
पत्नी(2 मिनट सोचकर)- नहीं.. मैं तो Gift ही दूंगी.

 कंजूस बाप (बेटे से)- मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने.
बेटा- क्यों?
कंजूस बाप- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए.

राजू (पेट्रोल पंप पर)-अरे भाई जरा एक रुपये का पेट्रोल डाल दो.
सेल्समैन- अरे भाई इतना पेट्रोल डालकर जाना कहा हैं?
राजू- अरे यार, कहीं नहीं जाना, हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते हैं.

पति- क्या तुम जानती हो, दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं, जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.