By Aajtak.in

23  July 2023

Jokes In Hindi

शादीशुदा लड़का और शादीशुदा लड़की में क्या है अंतर? जानकर छूट जाएगी हंसी

चिंटू ने पिंटू से पूछा- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है? पिंटू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा!

पति (शादी के बीस साल बाद)- “शादी से पहले मैं और तुम एक-दूसरे को देखने के लिए कितने बेचैन रहते थे”. पत्नी- “अरे छोड़ो, पुरानी गलतियों को याद करने से क्या फायदा”.

दीवार में से एक लड़की निकली- टीटू का दरवाजा खटखटाया और पूछा- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है? टीटू चल भाग मोटी. फिर कल पूछेगी क्या आपके शैंपू में चाट मसाला है.

पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो पति- क्यों? पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है. पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है.