औरतों की सबसे बड़ी परेशानी क्या है... जानकर जोर-जोर से हंसेंगे आप
औरतों की सबसे बड़ी परेशानी क्या है.. काम करे तो सांस फूल जाती है.. और बैठ जाए तो सास फूल जाती है.. कुछ न करे तो बेचारी खुद फूल जाती है..
नेता और बीवी दोनों को हम खुशी से चुनते हैं लेकिन बाद में ये दोनों हमारी एक नहीं सुनते..
लड़की- बहुत अच्छा फेशियल किया है.. कितने साल का अनुभव है तुम्हें? पार्लर वाली- मैडम आज पार्लर का पहला दिन है पहले बर्तन मांझती थी.
सतयुग में गुस्सा होने पर श्राप दे देते थे कलयुग में गुस्सा होने पर ब्लॉक कर देते हैं.. डिजिटल श्राप
शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- निकाल लूं?
गार्ड- हां, निकाल लो
शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या, आज सारा कैश निकाल लूंगा गार्ड बेहोश...
टीचर - 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो स्टूडेंट - सर प्रश्न पूछो टीचर - बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है? स्टुडेंट - सर, व्हाट्स एप पर टीचर - शाबाश, लो 10 में 10 नंबर
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.