छात्रा ने क्लास में सुनाई ऐसी शायरी, बेहोश हो गए मास्टर जी! पढ़िए वायरल चुटकुले
मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ. छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे, मास्टरजी की है दो बेटी और मै मरता हूं छोटी पे. मास्टर जी बेहोश!
एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा… पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा- अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे? बच्चा बोला – मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया.
कर्मचारी- सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है ? बॉस- खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है...मुझसे या पत्नी से? कर्मचारी- ठीक है सर... मैं आ रहा हूं!
मंटू पहले दिन कॉलेज पहुंचा तो खुशी से उछलने लगा दोस्त- अरे मंटू इतना खुश क्यों हो रहे हो? मंटू- आज पहली बार किसी लड़की ने मुझसे बात की दोस्त- अरे वाह! क्या कहा उसने... मंटू- मैं मेट्रो में बैठा था, वो बोली उठो यह लेडीज सीट है.
एक छिपकली की नीलामी हो रही थी… पहली बोली थी- दस लाख दूसरी बोली थी- पचास लाख तीसरी बोली थी- एक करोड़ इतने में वकील साहब बोल पड़े इस छिपकली में ऐसी क्या बात है, जो लोग इतनी ऊंची बोली लगा रहे हैं. तभी किसी ने कहा-इस छिपकली से बीवी डरती है. वकील- अच्छा, 2 करोड़ मेरी तरफ से.
लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो. लड़की- ओह जानू. लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो. लड़की- सच में? लड़का- हाँ. लड़की- और क्या कर रहे हो अभी? लड़का- मज़ाक.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.