4 Feb 2024

मास्टर जी के सवाल का चिंटू ने दिया ये मजेदार जवाब, सुनकर फूटेगी हंसी

मास्टर जी – अगर नदी में नींबू का पेड़ है, तो नींबू कैसे तोड़ेंगे? चिंटू – चिड़िया बनकर. मास्टर जी – नालायक, तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा? चिंटू – वही, जिसने नदी में नींबू का पेड़ लगाया होगा

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे… रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला… शेर का बच्चा- मुझे भी बैठा लो! कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा…देख ले, वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेगी गुंडों के साथ घूमता है.

एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था… दूसरा पागल- यह क्या है? पहला पागल- लव लेटर है. दूसरा पागल- मगर ये तो खाली है पहला पागल- आजकल बोलचाल बंद है.

पत्नी- (हाथ में बेलन लेकर) – सुनो जी, दो खाओगे या तीन…? पति बेचारगी से – रोटी बोला करो साथ में…कन्फ्यूजन हो जाता है…!!!

गोलू कार से कहीं जा रहा था, रास्ते में उसे एक ट्रक ने ओवरटेक कर दिया. ट्रक के पीछे लिखा था- ‘पढ़ने वाला पागल है…’ ये पढ़ते ही गोलू आगबबूला हो गया, उसे बहुत गुस्सा आया. उसने तुरंत अपनी कार दौड़ाई और ट्रक को ओवरटेक करके रोका…और ट्रक के पीछे जाकर लिख दिया- ‘लिखने वाला पागल है…’

एक लड़की से गिफ्ट लेते हुए लड़के का पापा उसे देख लेते हैं… पिता जी- बेटा ये सब चीज तुम्हें शोभा देती है…? बेटा- नहीं पापा, ये सब मुझे प्रिया देती है… अब पिता जी सिर पीट रहे हैं.

पिता जी- गोलू बेटा आज परीक्षा कैसी हुई? गोलू- पिता जी, पहला जवाब छूट गया, तीसरा मुझे आता नहीं थाचौथा भूल गया और पांचवां दिखा ही नहीं! पिता जी- अच्छा, और दूसरा सवाल? गोलू- अरे पिता जी, बस वो ही गलत हो गया!