09 July 2024

Desi Joke: जब मास्टर जी ने पूछा- पानी का फॉर्मूला तो गप्पू ने दिया ये धमाकेदार जवाब

मास्टर जी ने गप्पू से कहा, “पानी का फॉर्मूला बताओ” गप्पू-H2O+NaOH+HNO3 मास्टर जी-गलत है. गप्पू-अरे मास्टर जी, ये नाले के पानी का फॉर्मूला है.

पत्नी अपनी सहेली से- पति से ज्यादा इज्जत, तो मुझे उसकी अलमारी के कपड़े देते हैं.
जब भी खोलती हूं दो- तीन तो पैरों पर ही गिर जाते हैं.

एक छोटे बच्चे ने अपनी मां से कहा - मां मैं इतना बड़ा कब हो जाउंगा कि आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं...?
मां ने बहुत प्यार से कहा - बेटा इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ.

सोनू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया सोनू - मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है. मोनू  (एयरटेल से)- अच्छा आपका प्लान क्या है? सोनू - अभी तो मार्किट आया हुआ हूं शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइए!

चप्पू उदास बैठा था.
गप्पू - क्या हुआ, क्यों उदास बैठे हो?
चप्पू - अरे यार पूछ मत, शादी से पहले मैंने भगवान से मांगा था कि अच्छी 'पकाने' वाली देना.
लेकिन, यार जल्दबाजी में 'खाना' बोलना ही भूल गया था.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.