22 October 2024

जब मास्टर जी ने पूछा- कौन सी चीज है जो खींचने से छोटी होती है? सोनू ने दिया ये धमाकेदार जवाब

70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाई जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप? महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं जज- वो कैसे? महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं...

संजू- यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक में नहीं जा सका
बंटी- ऐसा क्यों?
संजू- क्योंकि उसे सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी थी
बंटी- इसका बैंक में ना जाने से क्या मतलब?
संजू- अरे बैंक में लिखा था कि हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं

लड़के वाले लड़की देखने आए लड़के वाले - आपकी लड़की का क्या नाम है? लड़की वाले - हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी लड़की वाले - आपके लड़के का क्या नाम है? लड़के वाले - हमारा पी, आपका पी, सबका पी, पप्पी

डॉक्टर- कैसे हो?
शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, 
बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं
डॉक्टर- बहुत बढ़िया और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है

साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मारकर ला सकते हो?
जीजा- नो साली जी, कुछ और बताओ मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?

मास्टर जी - बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है?
सोनू- सर बीड़ी.
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद...तू निकल मेरी क्लास से बाहर.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.