06 Apr 2024

लड़की ने लड़के वालों से कही ऐसी बात, जानकर नहीं रुकेगी हंसी

टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी. बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ बातं करेंगी...

पति - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है पत्नी - कौन सा फायदा? पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई...

लड़के वाले- बेटी शर्माओ मत. अगर तुम्हें कुछ पूछना है, तो पूछ सकती हो. लड़की- अगर आप लोग समोसा नहीं खा रहें हैं तो मैं खा लूं...

टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए? चिंटू- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए, क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे.

छोटू- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया, दोस्त- क्या? छोटू- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं. मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना, सुन भी लिया तो किसी को कैसे बताएंगी?

टीचर- बताओ, दुनिया का सबसे पुराना जीव कौन सा है? चिंटू- जेबरा टीचर- वो कैसे? चिंटू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न सर...

टीचर- तुम पढ़ाई में बहुत कमजोर हो, मैं तुम्हारी उम्र में मैथ्स के कठिन से कठिन सवाल हल कर लेता था. चिंटू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर...