13 Apr 2024

जब मीना का जवाब सुनकर उड़े पड़ोसन के होश, पढ़िए मजेदार चुटकुले

पड़ोसन- फोन बहुत अच्छा है तुम्हारा. मीना- भाई ने लेकर दिया है. 40 हजार का है. पड़ोसन- नेकलेस भी अच्छा है तुम्हारा. मीना- उन्होंने लेकर दिया, डेढ़ लाख का पड़ा. पड़ोसन- पति भी अच्छे हैं तुम्हारे. मीना- पिताजी ने लेकर दिया. 40 लाख में पड़े.

एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख चिंटू बोला... चिंटू- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें... तभी दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली-अरे ओ, दिलवाले की औलाद...Tik Tok की शुंटिग हो रही है...तेरी प्रेम कहानी की नहीं...

बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस एक लड़का नहीं हंसा... बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया? लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है...

जज- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई? चोर- सर, हवालदार साहब ने कहा था, जमानत चाहिए, तो जेब गर्म कर, मैंने माचिस जला दी...

दामाद- तीन दिन से लगातार लौकी खा रहा हूं, अब एक महीना नहीं खाऊंगा सास- यही बात तंबाकू के लिए क्यों नहीं बोलते? दमाद- अरे सासू मां, कल भी लौकी ही बनाना...

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है...?  गप्पू- टीचर के लिए...!  डॉक्टर- पर क्यों...?  गप्पू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं...

घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था पति- अरे और कितनी देर लगाओगी?  पत्नी- चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं समझ में नहीं आता है क्या?