ज्योतिषी ने गप्पू को देखकर कहा- तुम बहुत पढ़ोगे, मिला ये धांसू जवाब
ज्योतिषी गप्पू का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे. गप्पू- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि पास कब होऊंगा.
पति- काम के लिए बाई रख लें? तुम थक जाती हो! पत्नी- बिल्कुल नहीं! तुम्हारी आदत मैं अच्छी तरह जानती हूं! पहले मैं भी बाई ही थी!
नौकर- सेठ जी मैंने आपको जलते मकान से निकालकर जलने से बचाया था, इसलिए 100 रुपये दीजिए. मालिक- यह लो 50 रुपये. नौकर- पचास ही क्यों? मालिक- क्योंकि उस वक्त मैं अधमरा था.
बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं? गोलू - यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं. बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका? गोलू- जलेबी बाई.
सचिन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में खाना खाने गया. पिंटू- अच्छा क्या लोगी तुम? गर्लफ्रेंड- जो तुम कहो. सचिन - वेटर जरा मीनू लाना. गर्लफ्रेंड - मैं भी मीनू खाऊंगी.
डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था और खूब शराब पीता था... डॉक्टर ने एक दिन उसको समझते हुए कहा- शराब का नशा आहिस्ता -आहिस्ता इंसान को मार देता है. नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.