18 February 2025

समोसे का सिर्फ मसाला ही क्यों खा रहा था राजू, वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप...

राजू सिर्फ समोसे का मसाला ही खा रहा था.
वीरू-अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
रीजू-अरे मैं बीमार हूं ना...
डॉक्टर ने बाहर का खाने से मना किया है.

पत्नी- मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति- बहुत ज्यादा.
पत्नी- फिर भी बताओ कितनी?
पति- इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं.

एक लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी... 
एक लड़का बोला- चांद तो रात में निकलता है, आज दिन में कैसे निकल आया?
लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल उठा.

पत्नी - ये रैगिंग किसे कहते हैं?
पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और
जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,
उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं.

मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है? दरअसल, मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे... अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था. डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता. हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है.

डाकू - हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं सचिन- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो, कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.