21 January 2025

बच्चों का नाम सुनकर घर से भागी पोलियो टीम, कंट्रोल नहीं होगी हंसी

पल्स पोलियो टीम घर आई...
चीकू- बंदूक और कारतूस कहां हैं?
सुनकर टीम भाग गई...
पीछे से टीटू ने आवाज दी,
रुको, रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.

डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी.
मोहित- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो.

बहू- मां जी, ये अभी तक नहीं आए, कहीं किसी दूसरी लड़की के साथ तो नहीं. सास- अरे, तू हमेशा उल्टा क्यों सोचती है? ऐसा भी तो हो सकता है कि  किसी ट्रक के नीचे आ गया हो. बहू- वाह मांजी, आपने तो एकदम सीधा सोचा है...

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''.
तब से पति की नींद गायब है.

लड़का लड़की को फोन करता है....
लड़का- कहां हो?
लड़की- मॉम डैड के साथ डिनर कर रही हूं 5 स्टार होटल में...
घर पहुंच के बात करती हूं.
तुम कहां हो?
लड़का- जिस भंडारे में तू खा रही है मैं वहीं तेरे पीछे वाली लाइन में परोस रहा हूं.
पूड़ी चाहिए हो तो बता देना.

गर्लफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया. ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है? गर्लफ्रेंड- मेरे पैर की ऊंगली टेबल से टकरा गई है. ऑपरेटर- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं? गर्लफ्रेंड- नहीं, एंबुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए है, उसे हंसना नहीं चाहिए था.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.