24 February 2025

जब भोलू ने कहा- नहाना क्यों है जरूरी, वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

भोलू अपनी मम्मी से-ये नहाना भी अपनी समझ से बाहर है. जिस शब्द में ही आगे 'न' है और पीछे 'ना' है. तो बीच में दुनिया 'हां' कराने पर क्यों तुली है?

पहला लड़का - तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?
दूसरा लड़का - एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था.

सोनू - रात भर मुझे नींद नहीं आई.
मोनू - क्यों?
सोनू - रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.

प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया.
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी.
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

गप्पू की भाभी काजू खा रही थीं. गप्पू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो. भाभी ने एक काजू गप्पू के  हाथ में रख दिया और बाकी खुद खाने लगीं. गप्पू- बस एक ही काजू? भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है.

मिंटू- मैं 18 साल का हूं और तुम?
लड़की- मैं भी 18 साल की हूं...
मिंटू- फिर चलो ना, इसमें शर्माना क्या..देरी किस बात की
लड़की- कहां?
मिंटू- अरे.
वोट देने और कहां.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.