10 Feb 2025

सोनू ने बताया अमेरिका और इंडिया के बच्‍चों में फर्क, जानकार नहीं रुकेगी हंसी

पापा - बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.
सोनू- लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है.

लड़की वाले - हमें लड़का पसंद नहीं...
लड़के वाले - पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें?.

टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए, तो वो जरूर सफल होती है.
सोनू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते.
फिर क्या... सोनू की हुई जोरदार पिटाई.

मां - तुम बेहद शरारती हो, देखने में भी एकदम बंदर लगते हो.
बेटा - लेकिन मां पड़ोस वाली आंटी तो कहती हैं कि तुम बिल्कुल अपने पापा की तरह लगते हो.

डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं.
आपकी फ्री में खोद दूंगा.

घर जमाई- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा.
सास- ऐसा क्यों?
घर जमाई- मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं. रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं. 
इसीलिए आज से मैं चावल खाऊंगा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.