07 November 2023

भोले-भाले पति को स्वार्थी क्यों बता रही थी पत्नी...वजह जानकर ठहाके लगाएंगे आप

पत्नी- तुम बहुत स्वार्थी हो.
पति- भगवान के वास्ते अब बातओ भी, हुआ क्या है?
पत्नी- वो जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न
पति को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को मोडिफिकेशन के लिए करना पड़ा मेल.

टिल्लू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया...
महिला वेटर - सर क्या लेंगे?
टिल्लू- आपका नंबर...
फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से टिल्लू की हो गई जोरदार कुटाई.

बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना
मोनू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए
मोनू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा.

टिंकू दुखी था.
किसी ने पूछा- क्यों टेंशन में हो?
टिंकू-यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए,
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं.

एक गरीब आदमी बोला- ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी..
अचानक यमदूत आया और
बोला- तुम्हारी जान लेने आया हूं ?
आदमी बोला- लो अब गरीब आदमी मज़ाक भी नहीं कर सकता?

बीवी घर पे टीवी देख रही थी
पति- क्या देख रही हो?
बीवी- कुकिंग शो
पति- महोदया, दिन भर कुकिंग शो देखती हो, खाना बनाना तो आया नहीं फिर भी
बीवी- तुम भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते हो, मैंने कुछ कहा...
पति शांत!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.