आधी रात को जब लड़के ने खटखटाया गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा, तो हुआ कुछ ऐसा...
आधी रात को एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया...
ममता- कौन है?
लड़का- मैं हूं?
ममता- मैं कौन?
लड़का अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन!
टोलू खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था. दोस्त पास आकर धक्का लगाते हुए बोला- भाई अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है तो धक्का लगाऊं क्या?
एक बार फिर टीटू बोर्ड की परीक्षा में टॉप होते-होते बचा. प्रश्न- नाइन (nine) किसे कहते हैं? टीटू- नाई की पत्नी को नाइन कहते हैं.
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई... कहा- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है पत्नी- कौन सा फायदा? पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
सोनू - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं? मां- बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू सोनू बोला- कसम से आज पहली बार देवता वाली फीलिंग आ रही है
पहला दोस्त- क्या कर रहे हो भाई? दूसरा दोस्त- खा रहा हूं भाई पहला दोस्त- अकेले-अकेले दूसरा दोस्त- अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले.....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.