08 November 2024

करंट लगने पर कंजूस पति की ये बात सुनकर पत्नी को लगा जोर का झटका

कंजूस पति को जब करंट लगा तो पत्नी बोली- आप ठीक तो हैं ना? पति- फालतू की बात छोड़, मीटर देखकर बता यूनिट कितना बढ़ा. पत्नी को लगा जोर का झटका!

मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
छात्र- 'मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे!!!'
मास्टर जी बेहोश!

आधी रात को एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया... 
ममता- कौन है? 
लड़का- मैं हूं?
ममता- मैं कौन? 
लड़का अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन.

पति- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है? पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं. जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.

पापा- तेरा रिजल्ट आ गया, पास हुआ या फेल?
चिंटू- प्रिंसिपल का बेटा फेल हो गया
पापा- तुम?
चिंटू- मेजर साहब का बेटा भी फेल हो गया
पापा- और तुम?
चिंटू- डॉक्टर साहब का बेटा भी फेल हो गया
पापा गुस्से से- बेवकूफ, मैं तुमसे पूछ रहा हूं तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू -तो आप कौन से प्रधानमंत्री हो जो आपका बेटा पास हो जाएगा...
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल.

कीटू - तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
शीटू - नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
कीटू- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स!
शीटू- वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.