02 Dec 2024

चिंटू का जवाब सुन मोबाइल कम्पनी हैरान... आप लें मज़े..

चिंटू- मोबाइल कम्पनी में नौकरी लेने गया,
तो पहले ही सवाल का जवाब देने पर उसको भगा दिया गया!
सवाल था- सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
चिंटू कार्टून नेटवर्क!

राजू- आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया वीरू- फिर? राजू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया...हमसे पंगा लेने का यही होगी नतीजा!

एक मोटरसाइकिल वाले ने पता पूछने के लिए लल्लू से पूछा- Excuse me… मुझे 'लाल किला' जाना है? लल्लू- तो जा ना भाई, ऐसे हर किसी को बताते बताते जाएगा तो पहुंचेगा कब?

रिंकू- रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था और एक पास बैठी मुर्गी को खिला रहा था…
मिंकू- ये क्या कर रहा है?
रिंकू- चिकन के साथ रोटी खा रहा हूं.

मिंटू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी नहीं हो रही थी, हर बार शादी होते-होते टूट जाती और कोई समाधान नहीं मिला, बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंचा और बोला- पंडित जी कोई उपाय बताएं, पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से 'सदा सुखी' होने का आशीर्वाद लेना बंद करो!

गोलू और मोलू शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीच जा रहे थे, गोलू- हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं, मोलू- अरे सीढ़ियां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं, कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.