मिंटू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी नहीं हो रही थी,
हर बार शादी होते-होते टूट जाती और कोई समाधान नहीं मिला,
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंचा और बोला- पंडित जी कोई उपाय बताएं,
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी,
लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से 'सदा सुखी' होने का आशीर्वाद लेना बंद करो!