11 December 2024

अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरे दिखाए तो क्या करें? ये रहा देसी जुगाड़

अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरे दिखाए, तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा,  उसके कान में जाकर धीरे से कह दो तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.

संजू- शराब पीकर एक साधू से टकरा गया साधू गुस्से में- ऐ मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं... बीच में रोकते हुए संजू- रुकिए महाराज, मैं एक गिलास लेकर आता हूं !!!

घर वाले मुझे सुबह-सुबह ऐसे उठाते हैं, जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया है. और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूं.

टीचर- 'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो? छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता. मास्टर जी बेहोश!

पति के किताब पढ़ते समय पत्नी पूछती है. पत्नी अपने पति से - सुनिए क्या आप मेरा मन पढ़ सकते हैं? पति - क्षमा करो, मैं किताब पढ़ते समय इतना खतरनाक काम नहीं कर सकता.

टीचर- बच्चों क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
छात्र- हां
टीचर- कैसे?
छात्र- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.