By Aajtak.in

26 July 2023

Jokes In Hindi

जब बीवी ने पढ़ लिए पति के मैसेज...फिर हुआ कुछ ऐसा, पढ़ें वायरल जोक्स

बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा-  ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं? 

टीचर- गोलू यमुना नदी कहां बहती है ? गोलू- जमीन पर. टीचर- नक्शे में बताओ कहां बहती है ? गोलू- नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा...

Employee - हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आंख फोड़ दी, किडनी निकाल ली... Boss- देख ले…हो सके तो आजा, आज Audit है.

 बॉयफ्रेंड- तुम कितनी भोली हो? क्या तुम मेरी आखों में मेरे दिल का हाल पढ़ सकती हो? गर्लफ्रेंड- सॉरी पर मुझे पढ़ना नहीं आता.

चोलू- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते. टोलू- क्या कहतीं थीं तेरी मां? चोलू - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं.

 पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो. पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है? पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाऊंगी.