मां का जवाब सुनकर उड़े गप्पू के होश, पढ़िए वायरल जोक्स
टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं? सोनू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है... टीचर- शाबाश... और दूसरा... सोनू- आगे नहीं सरकना पड़ता...
गप्पू (अपनी मां से) - मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं? मां - पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़...!!!
गप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो... राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है गप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी...
वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द? पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता...? वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...? पत्नी - मेरा नाम रंजना है! पूरा कोर्ट खामोश!
मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है...? गप्पू - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं...!!! फिर गप्पू की हुई जमकर धुनाई..
जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की? गोलू- जज साहब आपकी अच्छी नौकरी है, अच्छी सैलरी है.फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे...?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.