बेटी ने नहीं लिए रिचार्ज के पैसे तो पत्नी ने पति से कही ऐसी बात... पढ़ें Viral Jokes
पत्नी- लगता है मेरी बेटी
किसी लड़के से सेट
हो गई है..
पति- तुमको कैसे पता?
पत्नी- काफी दिनों से
रिचार्ज के पैसे नहीं
मांग रही है...
चिंटू- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
पिंटू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
चिंटू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
पिंटू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं...
चिंटू पिंटू के घर में खाना खा रहा था.
चिंटू- यार, तुम्हारा डॉगी मुझे काफी देर से घूर रहा है?
पिंटू- जल्दी से खाना खा लो वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो...
बॉयफ्रेंड- तुम बिलकुल बदल गई हो..
पहले जैसी बिलकुल नहीं हो..
गर्लफ्रेंड- अब क्रीम खत्म हो गया तो
मैं क्या करुं?
मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों?टिंकू- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया...कि अब खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं.