टीचर- तुम देर से क्यों आए? चोलू- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण. टीचर- कैसे बोर्ड के कारण? चोलू- जिस पर लिखा है, 'आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें'.
पत्नी- मैं पूरा घर संभालती हूं... किचन संभालती हूं... बच्चों को संभालती हूं... तुम क्या करते हो ? पति- मैं खुद को संभालता हूं तुम्हारी नशीली आंखें देखकर.. पत्नी- आप भी ना, बताओ आज क्या बनाऊं आपकी पसंद का.
टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे? छात्र- पैसा. टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती छात्र- आप सही कह रही हो मैडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है. दे थप्पड़... दे थप्पड़...
पहला कैदी- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा? दूसरा कैदी- बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया. पहला कैदी- वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी? दूसरा कैदी- वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा.
टीचर- संजू एक स्टोरी सुनाओ विद मॉरल संजू- मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी.. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था. मॉरल- जैसी करनी वैसी भरनी.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.