18 October 2024

जब पहली उड़ान भरने को तैयार हुआ मच्छर का बच्चा, हुआ कुछ ऐसा... पढ़ें वायरल जोक्स

मच्छर का बेटा आज अपनी पहली बार उड़ान पर गया और रात भर बाहर रहने के बाद सुबह लौटा
उसके पापा ने पूछा- कैसा रहा बेटा ?
बेटा बोला- शानदार...सभी लोग तालियां बजा-बजाकर मेरा स्वागत कर रहे थे.

सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला- मेरे  साथ  चलोगी? लड़की – कहां ? लड़का – जहां तुम कहो. लड़की – अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं. लड़का – लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता.

पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ 
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.

टिंकू - वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा.
मिंकू - क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?
टिंकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा.

बेटे को एग्जाम में कम मार्क्स मिले
पिता- नालायक, रुक तुझे सूली पर लटकाता हूं
मां- अरे...क्या जरूरत है इसे सूली पर लटकाने की.
इसका मोबाइल छीन लो, फिर देखों इसे....कैसे तड़पता है.

प्रेमिका- तुमने तो कहा था मेरा करोड़ों का कारोबार है, प्रेमी- करोड़ों का नहीं पकोड़ों का कहा था.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.