पागल हैं वो लोग जो प्यार में किसी को Miss करते हैं...चुटकुला पढ़ हंसेंगे आप
पढ़िये मच्छरों पर मजेदार चुटकुले
एक आदमी ने फेसबुक पर स्टेटस डाला-
'गर्मी बहुत है आज में छत पर सोऊंगा'.
फिर जल्दी जल्दी मच्छरों ने लाइक कर दिया.
मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों?
टिंकू- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया...
कि अब खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं.
एक दोस्त- अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?दूसरा दोस्त- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए,क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे.
पागल हैं वो लोग जो प्यार में किसी को Miss करते हैं,Miss करो जो जान हथेली पर रखकर आपको Kiss करते हैं.CC: मच्छर
मच्छरों ने आपको काटा यह उसका जुनून था,
आपका वहां खुजाया यह आपका सुकून था,
चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाए,
क्योंकि उसका रगो में आपका ही खून था.
मच्छर का बेटा आज अपनी पहली बार उड़ान पर गया,
रात भर बाहर रहने के बाद सुबह लौटा तो उसके पापा ने पूछा- कैसा रहा बेटा?
बेटा बोला- शानदार...सभी लोग तालियां बजा-बजा कर मेरा स्वागत कर रहे थे.
एक मच्छर परेशान होकर बैठा था,
तभी दूसरे मच्छर ने पूछा... क्या हुआ?
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा...साबुन दानी में साबुन...
ये गजब ही है कि मच्छरदानी में आदमी सो रहा है.