19 August 2024

मच्छरदानी में इंसान को देखकर मच्छर ने पूछा ऐसा सवाल...सुनकर चकराएगा आपका दिमाग

सरकार ने फरमान जारी किया ड्राइवर, पुरुष हो या स्त्री टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी... यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और अपनी साड़ी देखकर बोली- हे भगवान... अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे... पति ने तुरंत अपनी बाइक बेच दी.

मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर... जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे, इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है. महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है. जज बेहोश!

एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा...क्या हुआ? पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा... साबुनदानी में साबुन... तो मच्छरदानी में इंसान क्यों सो रहा है?

टिल्लू जंगल से जा रहा था...अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया.
भालू- अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.

मच्छर का बच्चा पहली बार उड़ा, जब वापिस आया तो मच्छर के पापा ने पूछा: कैसा लगा उड़कर? मच्छर का बच्चा बोला: बहुत अच्छा... जहां भी गया, लोग तालियां बजा रहे थे.

टैक्सीवाला- साहब, ब्रेक फेल हो गया है, गाड़ी रुक ही नहीं रही है...! क्या करूं...?
सवारी- पहले तू मीटर बंद कर दे...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.