रमेश- हैलो जान कैसी हो,
महिला- तू चिंटू बोल रहा है ना?
रमेश- अरे वाह, मेरी आवाज से ही पहचान लिया.
महिला- तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है ना.
रमेश- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है.
महिला- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
रमेश- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी
अरे बेवकूफ पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है.