मां के सवाल का बेटी ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर छूंटेगी हंसी
मां – बेटी इतनी लिपस्टिक लगा कर कहां जा रही है?
बेटी – मां मैं कॉलेज जा रही हूं...
मां – बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या ?
बेटी खुश होके – हां मां बहुत पसंद है
मां – तो उसको बोल दे कि तेरी शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है...
सहेली-मैं तो लुट गई बर्बाद हो गई.
पिंकी-क्यों पति ने पिटाई की क्या?
सहेली-मेरे पति का लड़की से चक्कर चल रहा है.
पिंकी-तुमको कैसे पता चला?
सहेली-मेरे बॉयफ्रेंड ने कल उनको एक लड़की के साथ देखा था...
लड़की अपने बॉयफ्रेंड को पापा से मिलाने लाई.
लड़की- पापा ये लड़का मुझे पसंद है.
पापा-क्या तू मेरी बेटी को खुश रखेगा?
लड़का-हां जी मैं पूरी तरह खुश रखूंगा...
चिंटू- भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता.
मिंटू- हां, तो बंद कर दे.
चिंटू- लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती...
चिंटू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था
कि अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…
आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से
कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे...
बेटी स्कूल से वापस आ रही थी मां – लगता है तू हमारा नाम डुबोएगी बेटी – क्यूं मां... ऐसा क्यों लगा मां – वो बंगाली लड़का तेरा हाथ पकड़े हुए था, तूने उसे मना क्यों नहीं किया? बेटी – मैं कैसे मना करती मां मुझे बंगाली बोलनी नहीं आती ना
मैडम- जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाएचिंटू खड़ा हो गया.मैडम- तुम बेवकूफ हो क्या?चिंटू- नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा नहीं लगा!