By Aajtak.in

30 July 2023

Jokes In Hindi

बच्चे ने मां से किया ऐसा सवाल, सुनकल नहीं रुकेगी हंसी

खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

मरने से पहले ससुर ने अपने दमाद से बोला- मैं जा रहा हूं, अब हम स्वर्ग में मिलेंगे बस उसी दिन से दामाद दारू पीने लगा, कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा... कुछ भी हो जाए, स्वर्ग नहीं जाना है... मतलब ससुर से मिलने नहीं जाना है

जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है. उसके कान में जाकर धीरे से कह दो तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.

बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई. पति- कौन हो तुम पत्नी- चुड़ैल पति- चल हाथ मिला मैं तेरी बहन का पति.

बच्चा- मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं? मम्मी- नहीं, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा? बच्चा- क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं, तो सब यही कहते हैं 'हे भगवान फिर आ गया.

महिला- कौन ज्यादा संतुष्ट है, जिसके पास दस बच्चे हैं, या फिर जिसके पास दस लाख रुपये हैं? पुरुष- जिसके पास दस बच्चे हैं. महिला- वह कैसे? पुरुष- जिसके दस बच्चे हैं, वह और अधिक नहीं चाहता, जबकि जिसके पास दस लाख रुपये हैं, वह और ज्यादा चाहता है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.