27 October 2024

जब बेटे ने मां से कही बड़ा आदमी बनने की बात, मिला मजेदार जवाब !

बेटा- मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा,आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा.
मां- पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक

टीचर- बच्‍चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
छात्र - सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं.

टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना
स्टूडेंट- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ?
स्टूडेंट- फटाफट.

चिंटू लड़की देखने गया तो बोला- बहुत गर्मी हो रही है. 
लड़की के बाप ने कहा- बेटा शराब पीते हो?
चिंटू- वो बाद में पिऊंगा अभी तो कोल्ड ड्रिंक मंगवा दो,
इतना कहते ही शादी हो गई कैंसिल!

पत्नी- चलो आज एक गेम खेलते हैं. पति- ओके. पत्नी- जब मैं कलर का नाम लूं, तो तुम बाईं दीवार को हाथ लगाना और फल का नाम लूं, तो दाहिनी दीवार को हाथ लगाना. पत्नी- जो हारेगा वो जीतने वाले की जिंदगी भर हर बात मानेगा. पति-मैं ही जीतूंगा. पत्नी- ठीक है... 'ऑरेंज'. अब पति बेचारा तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि पत्नी कलर बोली या फल.

पति (किताब पढ़ते हुए) - एक लेखक ने लिखा है कि पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए...!!!
पत्नी (हंसते हुए) - देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया, बोल नहीं पाया...!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.