पत्नी- चलो आज एक गेम खेलते हैं.
पति- ओके.
पत्नी- जब मैं कलर का नाम लूं, तो तुम बाईं दीवार को हाथ लगाना और फल का नाम लूं,
तो दाहिनी दीवार को हाथ लगाना.
पत्नी- जो हारेगा वो जीतने वाले की जिंदगी भर हर बात मानेगा.
पति-मैं ही जीतूंगा.
पत्नी- ठीक है... 'ऑरेंज'.
अब पति बेचारा तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि पत्नी कलर बोली या फल.