चिंटू की बात सुनकर मम्मी की हो गई बोलती बंद, पढ़िए वायरल चुटकुले
पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया- कहां हो?
ऑफिस पहुंच गए क्या?
पति- अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया है,
मेरी टांग टूट गई है अस्पताल जा रहा हूं,
पत्नी- अच्छा ठीक है, जाओ टिफिन का ध्यान रखना
टेड़ा ना हो जाए नहीं तो दाल गिर जाएगी!
चिंटू- मम्मी प्लीज ये रस्सी अपनी जीभ से काट दो मम्मी- बेवकूफ रस्सी जीभ से कैसे कट सकती है? चिंटू- क्यों? कल ही तो पापा कह रहे थे कि आपकी जुबान कैची की तरह चलती है
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ चिंटू- आम, केला, अमरूद टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ चिंटू- एक दर्जन केले
टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली___चली
गप्पू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली
टीचर- मुझसे मजाक कर रहे हो...अभी बताती हूं
गप्पू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया...वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता
पिता- बेटा क्या करते हो? बेटा- नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं. पिता- सोशल वर्कर हो? बेटा- नहीं पापा जी, फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं
साली- सिर में बहुत दर्द हो रहा है जीजा जी- सिर दर्द होने पर कुछ देर बॉयफ्रेंड से जरूर बात करो साली- क्यों? जीजा- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.