बेटे का जवाब सुनकर मम्मी के उड़े होश, चुटकुला पढ़कर आप हो जाएंगे लोटपोट
मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है? बेटा- खिड़की से, मम्मी- वो कैसे? बेटा- कल आपने घर की बैल बजाई तो पापा ने पड़ोसन से कहा जान तुम खिड़की से निकल जाओ
डॉक्टर- अब तो शराब नहीं पीते ना तुम?गप्पू- हां, अब बिल्कुल छोड़ दी है कोई बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूंडॉक्टर- बहुत अच्छे और बताओ यह तुम्हारे साथ कौन है?गप्पू- जी, यह तो मैंने रिक्वेस्ट करने के लिए आदमी रखा है.
डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर?
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए हैं!
पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो? पति- देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है... गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं. पति की बात सुनकर पत्नी गुस्से से लाल हो गई
साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ साली जीजा से- साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ? जीजा- ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.