पति ने कहा- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? मूवी का नाम सुनकर हंस पड़ेंगे आप
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा? पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा. पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है? पति- गई भैंस पानी में....
डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं
आपकी फ्री में खोद दूंगा.
डॉक्टर बेहोश!
दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा- मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं? मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.
टीचर मौंटी से - कभी अपनी बुक खोलकर देखी है तुमने?
मौंटी- हां, मैं तो रोज बुक खोलता हूं.
टीचर - कौन सी बुक?
मौंटी- फेसबुक.
मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है? टोलू भीड़ को हटाते हुए बोला. जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं. रास्ता मिल गया और टोलू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था.
टीटू- लड़कियों के साथ कितना अच्छा है यार शादी से पहले पापा की परी होती हैं और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं. मौंटी- और लड़के? टीटू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं. और शादी के बाद बीवी से.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.