पहले अंडा आया या मुर्गी? मंटू का जवाब सुनकर लगाएंगे ठहाके
टीटू- पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी? मंटू - सबसे पहले तो चखना आया, फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई फिर 1 बीयर और पानी की बोतल सबसे लास्ट में बिल आया.
लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई. गर्लफ्रेंड - मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए. बॉयफ्रेंड- चल पगली.... कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा. मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.
कोच अपने छात्र से - मैं बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूं. छात्र - सब कुछ? कोच - हां, विश्वास नहीं हो तो कुछ भी पूछ सकते हो. छात्र - बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं? कोच छात्र के चरणों में पड़ गया!
एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए। वेटर- क्या लोगे आप? लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ वेटर- हैरान होकर.... क्या? लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है.
मां और बीबी को कभी विश्वास दिलाने की जरूरत नहीं होती… क्योंकि… मां कभी शक नहीं करती… और… बीवी कभी यकीन नहीं करती… ज्ञान समाप्त.
डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है, ये लो नींद की गोलियां पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.