13  December 2023

पत्नी का नाम भूल गया पति, आगे जो हुआ वह जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता?
वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी - मेरा नाम रंजना है.
पूरा कोर्ट खामोश..

टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी? बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी. बच्चे की बात सुनकर टीचर बेहोश!

गोलू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो...
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
गोलू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.

सुरेश- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है,
इतनी खुशी का राज़ क्या है?
रमेश- मेरी बीवी मुझे जूते मारती है,
लग जाये तो वो हंसती है,
नहीं लगे तो मैं हंसता हूं.

पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ 
आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.

सोनू  - पापा तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
पापा - बेटा तू तो करोड़ों का है.
सोनू  - तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है.
फिर पापा ने सोनू पर की चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.