02 Apr 2024

लड़के ने पूछा नौकरी का उपाय तो बाबा ने दिया ऐसा जवाब, पढ़ें वायरल चुटकुले

लड़का- बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही, इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए... बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है... लड़का- इलैक्ट्रिकल बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा, क्योंकि मैं मेकेनिकल से था...

रीना अपने बढ़ते वजन से परेशान होकर डॉक्टर के पास गई... रीना- मेरा वजन किस तरह से कम होगा? डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं- बाएं हिलाएं. रीना- किस समय? डॉक्टर- जब भी कोई आपसे खाने के लिए पूछे

पिता - बेटा तेरी कोई गर्लफ्रेंड है...? बेटा - नहीं पिता - बेटा आजकल तो सबकी कोई न कोई गर्लफ्रेंड होती है, थोड़ा सोशल बनो... बेटा (शरमाते हुए) - हां पापा, एक है. फिर पिता ने जमकर कूटा और कहा - हरामखोर, तभी को फेल हो रहा है तू...

मास्टर जी - दशमलव किसे कहते हैं..? गप्पू - जब 10 से LOVE हो जाए, उसी को दशमलव कहते हैं...!

मास्टर जी - 'खुशी का ठिकाना न रहा' इस मुहावरे का मतलब बताओ... गप्पू - खुशी घर वालों से छिपकर रोजाना अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी... एक दिन उसके पापा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ देख लिया और खुशी को घर से निकाल दिया..! अब बेचारी खुशी का ठिकाना न रहा...!!! मास्टर जी बेहोश...

पति - सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना, बैटरी फट जाएगी...!!! पत्नी - इतनी भी पागल नहीं हूं, मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी...

दुकानदार - बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं, सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों...? पिंकी - ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते...!!! दुकानदार बेहोश...