01 Jan 2024

जब टीचर ने चिंटू से पूछा- कोई नेक काम किया है? मिला ये मजेदार जवाब

टीचर- तुमने कभी कोई  नेक काम किया है? चिंटू: हां सर, एक बुजुर्ग आराम से  घर जा रहे थे तो मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया, जल्दी पहुंच गए.

शर्मा जी (वकील से)- मुझे अपनी बीवी  से तलाक चाहिए, वह छह महीने से बात नही कर रही है. वकील- एक बार फिर से सोच लो. ऐसी बीवी बार-बार नहीं मिलती.

चुहिया पेड़ पर चढ़ी, तो बंदर ने पूछा ऊपर क्यों आई हो? चुहिया- सेब खाने बंदर- यह तो आम का पेड़ है चुहिया- तू ज्यादा पटवारी मत बन, सेब साथ लाई हूं.

सोनू- भाई 1 केला लेना हो  तो कितने का मिलेगा ? केलेवाला- 10 रुपये का. सोनू- अरे! 4 रुपये में दे दे. केलेवाला – 4 रुपये में तो छिलका दूंगा तुझे. सोनू- अबे ये ले 6 रुपये और सिर्फ केला दे दे, छिलका तू रख ले. 

वकील ने महिला से पूछा, वकील: सुनो, तुम्हारे पति की मौत कैसे हुई? महिला: जहर पीने से. वकील: फिर उनके शरीर पे ये निशान कैसे आये? महिला: साला पीने से मना कर रहा था, उसकी गर्दन पे बैठकर पिलाया है.

डॉक्टर, मरीज से- जब तुम्हें दवाई 10 बजे लेने को कहा है तो तुम पांच बजे ही  क्यों ले लेते हो? मरीज- दुश्मन पर तब वार करना चाहिए, जब वह तैयार न हो. डॉक्टर बेहोश