09 December 2023

बॉस के जोक पर क्यों नहीं हंसा मिंटू, वजह जान हो जाएंगे लोटपोट

टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो सफल जरूर होती है.
छात्र- रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नहीं, ससुर होते...

मैडम- क्लास में जो बेवकूफ हो वो खड़ा हो जाए.
पप्पू मसूमियत से खड़ा हो गया
मैडम- क्या तुम बेवकूफ हो?
पप्पू- नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा...

पत्नी- सुनो जी, तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति- नहीं नहीं, तुम्हें गलतफहमी हो रही है
पत्नी- कैसी गलतफहमी?
पति-यही कि मैं सो रहा था
फिर उसके बाद से पति की नींद वाकई गायब है.

पति- जल्दी कोई मैच वाला चैनल लगाओ
पत्नी- नहीं लगाऊंगी
पति- देख लूंगा
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो.

पति ने पत्नी से कहा- काश, तुम शक्कर होती, कभी तो तुम मीठा बोलती.
पत्नी- तपाक से, काश, तुम भी अदरक होते, कसम से जी भर कर कूटती
पत्नी का जवाब सुनकर पति बेहोश.

बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस मिंटू  नहीं हंसा... बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया? मिंटू - सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.