29 November 2023

ऑफिस जाते वक्त बाहर कुत्ता सोते हुए दिखे तो...', यहां पढ़ें मजेदार जोक्स

टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,
टीटी- टिकट दिखा,
चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
चिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे... रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला...उसने कहा मुझे भी बिठा लो कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले, वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है.

एक लड़की को देखा तो ऐसा...लगा
दूसरी लड़की को देखा तो वैसा...लगा
और जब दोनों ने गाल पर थप्पड़ मारे, तो एक जैसा लगा.

ऑफिस जाते वक्त बाहर कुत्ता सोते हुए दिखे
और शाम को वापस आते वक्त भी कुत्ता सोता हुए दिखे,
तो समझ जाना 'जिंदगी कुत्ते से बदतर है'

आंटी - अरे बेटा, तुम तो बड़े हो गए।
लड़का - हां आंटी, और कोई ऑप्शन ही नहीं था मेरे पास.

जिधर भी जाओ किस्से हैं बीवी के...
कोई ला के रो रहा है...
और...
कोई लाने के लिए रो रहा है...!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.