22 Jan 2024

दो बुजुर्गों की बातें सुनकर आपकी भी छूटेगा हंसी, पढ़िए सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले

रूपा- मुझे अपने पति पर शक है कि वो रोज किसी लड़की से मिलते हैं… सपना- अब तू क्या करेगी? रूपा- कल ही उसके पीछे अपना बॉयफ्रेंड लगाती हूं..

एक बुजुर्ग व्यक्ति बस की सीट पर अकेला बैठा था... तभी उसके पास वाली सीट पर एक बुजुर्ग महिला आकर बैठ गई. बुजुर्ग महिला- अंकल जी आप कहां जा रहे हो? बुजुर्ग व्यक्ति- बेटी तुम बहुत सुन्दर हो, जवान हो तुम्हारे लिए लड़का देखने जा रहा हूं

पत्नी- देखो तो, हमारी पड़ोसन हर साल अपने पति के साथ 15 दिन के लिए बाहर घूमने जाती है. तुम लेकर गए कभी? पति- मैंने तो उससे 4-5 बार पूछा, लेकिन वो हर बार मना कर देती है.

डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे? मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हू. आपकी फ्री में खोद दूंगा. डॉक्टर बेहोश!

गप्पू क्लास में लड़की को रोज चुपके-चुपके देखा करता था. एक दिन गप्पू बोला- I Love You, लड़की- अगर मैं भी I love you बोलूं तो तुम्हें कैसा लगेगा? गप्पू- ओह, मैं तो खुशी से मर जाऊंगा. लड़की नजर घुमाकर बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी…

एक स्कूल में दो जुड़वां भाई पढ़ते थे... लेकिन  पेपर में दोनों ने पिता का अलग-अलग नाम लिखा... टीचर- तुम दोनों तो भाई हो फिर फिर पिता का नाम अलग-अलग कैसे..???? रमेश- अगर दोनों एक ही नाम लिखते तो आप कहतीं दोनों ने नकल मारी है..

चिंटू और पिंटू आपस में बातें कर रहे थे... चिंटू- क्या तुम चीनी भाषा पढ़ कर सुना सकते हो? पिंटू- हां, लेकिन तभी जब वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हुई हो.