80 साल की उम्र में भी पत्नी को डार्लिंग क्यों कहता था पति? बुज़ुर्ग ने बताई ये मजेदार वजह
टीचर - संजू यमुना नदी कहां बहती है?
संजू - जमीन पर
टीचर - नक्शे में बताओं कहां बहती है?
संजू - नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा
मास्टर जी - बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है?
सोनू- सर, बीड़ी.
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद...तू निकल मेरी क्लास से बाहर!
पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है?
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था,पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं!
संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची
ऑफिसर - अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी?
संजना- पति.
ऑफिसर - अरे, मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं कि आप ब्रेक मारोगी.
चोलू- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते.टोलू- क्या कहती थीं तेरी मां?चोलू - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं.
पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो.पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है?पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाऊंगी.