15 November 2024

जब दादा-दादी ने याद किए अपनी जवानी के दिन, हुआ कुछ ऐसा... चुटकुला पढ़कर ठहाके लगाएंगे आप 

डॉक्टर-  तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है.
मंटू- पहले तो बहुत रोया, फिर आसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है...?

ग्राहक- भाई , तुमने दाढ़ी बनाने के साथ मेरी चमड़ी भी छील दी. नाई- चिंता मत कीजिए, मैं आपसे केवल दाढ़ी बनाने के ही पैसे लूंगा.

अध्यापक - किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहां पर
बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
छात्र - परीक्षा कक्ष!

टिल्लू डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,
टिल्लू- कोई बात नहीं डॉक्टर,
जब आपकी उतर जाए तो दोबारा आ जाऊंगा.

मॉल में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर...
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है 
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश...कितनी सजा दें.

एक बार एक दादा-दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया…  अगले दिन दादा फूल लेकर वहीं पहुंचे जहां वो जवानी में मिला करते थे,  वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया  लेकिन दादी नहीं आईं, घर जाकर दादा गुस्से से, आईं क्यों नहीं?  दादी शर्माते हुए, 'मम्मी ने आने नहीं दिया'.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.