19 August 2024

उदास प्रेमिका को खुश करने की कोशिश में प्रेमी गया सदमें में! पढ़िए Viral जोक्स...

राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?
रमेश- गूगल डार्लिंग
राकेश- ये कैसा नाम हुआ?
रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं.

टीचर- यह सदाचार क्या होता है? टिल्लू- जैसे आम का अचार होता है, वैसे ही सादा आचार होता है!

शौंटी मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया, सवाल- सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है? शौंटी- कार्टून नेटवर्क!

पत्नी का घूंघट उठाकर मौंटी रोमांटिक अंदाज में बोला...रमेश -हमैं तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है मौंटी की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड खड़ो है का... मौंटी बेहोश!

टीचर राजू से- ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है? राजू- अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा!

एक आदमी घर बैठा DVD देख रहा था, तभी वो जोर-जोर से चीखने लगा...
नहीं... नहीं... घोड़े पर से मत उतर...
पागल मत उतर..
ये एक चाल है, यहां जाल बिछा है.
कुत्ते की मौत मरेगा बेवकूफ.
पत्नी (किचन से)- कौन सी फिल्म देख रहे हो.
आदमीः हमारी शादी की DVD

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.