पड़ोसी- भाभी जी...भाई साहब नहीं दिख रहे, जवाब सुनते ही उड़े होश!
पड़ोसी-भाभी जी.. भाई साहब नहीं दिख रहे हैं. भाभी-हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं. पड़ोसी-मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो. भाभी-खोदकर देखा... पड़ोसी बेहोश.
डॉक्टर मरीज से-अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे? मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं.. आपकी फ्री में खोद दूंगा.
दामाद-आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा. सास-ऐसा क्यों? दामाद -मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं. रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं.
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा-इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप? महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं. जज- वो कैसे? महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं!!
एक आदमी अपने घर पर टीवी देख रहा था, तभी वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा- नहीं नहीं घोड़े से मत उतरना, यह चाल है, या एक जाल है, मरेगा, मरेगा. पत्नी- अरे टीवी में ऐसा क्या देख रहे हो? पति- हमारी शादी की डीवीडी.
दुकानदार- मैडम क्यों परेशान हो?
लड़की- मेरा नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना!
दुकानदार- ये तो खराब मौसम की वजह से है!
लड़की- यह लो ₹500 नया मौसम डाल दो!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.