09 October 2024

जब टीचर ने पूछा- भूत, वर्तमान और भविष्य काल में क्या अंतर है? गप्पू ने दिया ये धमाकेदार जवाब

बेटा- मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है? 
मां- बेटा तू तो करोड़ों का है... 
बेटा- तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात!

संजू- मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं
बंटी- कैसे ?
संजू- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा मैं कौन? तो वो बोली दूध वाला

पिताजी डांटते हुए बोले- राजू तुम्हें फूल तोड़ लाने को कहा था और तुम पूरी डाली तोड़ लाए, 
जल्दी बोलो क्यों? 
राजू- पिताजी, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है, इसलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया

गप्पू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसलकर गिर गया...! गप्पू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया...! गप्पू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया...! गप्पू रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा...!

पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला...
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर
एकदम से मर जाना?
पत्नी- एकदम से मर जाना अच्छा होता है
पति- तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रख दे और किस्सा खत्म कर मेरा

टीचर- मैं तुम्हें भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल का उदाहरण देती हूं... दूसरा उदाहरण तुम देना... टीचर- मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर रहूंगी गप्पू- मैडम ये आपका वहम था, वहम है और हमेशा रहेगा दे थप्पड़...दे थप्पड़...दे थप्पड़

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.