By Aajtak.in

23 August 2023

Jokes In Hindi

खाना नहीं खा रहा था पति, पत्नी ने बना दिए वाइन वाले पराठे, फिर...

पति- मैं नाश्‍ता नहीं करूंगा, लेट हो रहा है. पत्‍नी- मैंने पराठे आज वाइन डालकर बनाए हैं. 4 पराठे के बाद पति- मजा आ गया, कौन सी वाइन डाली थी? पत्‍नी- अजवाइन सुनते ही पति के उड़े होश!

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है? चिंटू भीड़ को हटाते हुए बोला. जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला - जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं. रास्ता मिल गया और चिंटू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था.

सोनू - यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूं. मोनू - क्यों? सोनू - अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता. मोनू - मतलब? सोनू - रोज सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं और बोलते हैं, 'उठ जा, देख कितना टाइम हो गया'.

मां ने घबराकर बेटे को फोन लगाया और कहा- बेटा जल्दी से घर आजा, बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है. उसका मुंह टेढ़ा, आंखे ऊपर और गर्दन घूमी हुई है. बेटा बोला- रहने दे मां, तू घबरा मत, वो सेल्फी ले रही है.

दोस्त - भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है दूसरा दोस्त - अरे वाह...! बधाई हो. शादी कब है? दोस्त - मेरी 2 नवंबर को और उसकी 11 नवंबर को.

टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है. बब्लू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते. फिर क्या... बब्लू की हुई जोरदार धुनाई.