By Aajtak.in

25 Sep 2023

Jokes In Hindi

दिनभर कुकिंग शो देखती हो फिर भी खाना बनाने नहीं आता, पत्नी का जवाब सुन खूब हसेंगे आप

पत्नी- सुनो जी, आपके जन्मदिन के लिए बहुत अच्छे कपड़े ले लिए हैं.  पति- वाह लव यू, लाओ दिखाओ, पत्नी- हां, अभी पहनकर आती हूं.

टीचर- एक टोकरी में 10 आम हैं, उसमें से 2 आम सड़ गए, बताओ कितने आम बचे? संजू- सर, 10 आम. टीचर- वो कैसे? संजू- सड़ने के बाद आम तो आम ही रहेगा ना, केला तो बन नहीं जाएगा.

गोलू- जिसका कोई नहीं होता, उसका पता है क्या होता है? मोलू- हां... भगवान. गोलू- नहीं रे. मोलू- फिर? गोलू- उसकी नींद पूरी होती है.

बीवी घर पर टीवी देख रही थी पति- क्या देख रही हो? बीवी- कुकिंग शो पति- महोदया, दिन भर कुकिंग शो देखती हो, खाना बनाना तो आया नहीं फिर भी बीवी- तुम भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते हो, मैंने कुछ कहा... पति शांत!

टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो? स्टूडेंट- हां टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता? स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी दे थप्पड़..... दे थप्पड़.